body-of-the-woman-and-her-two-innocent-daughter-found-near-the-pond-in-unnao-
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में मंगलवार की सुबह सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां औरास थाना क्षेत्र के पूरन खेड़ा गांव निवासी अनंतू की पत्नी सरोज (35) समेत उसकी दो मासूम बेटियों शिवानी (8) व रोशनी (5) की लाशें गांव के बाहर तालाब के पास पड़ा मिली है। ट्रिपल मर्डर की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई। फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्यों को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।