क्षेत्र की भाटेलाई पुरोहितान ग्राम पंचायत के बिरमनगर स्थित रालानाडी तालाब पर पिछले बारह दिनों से जुटी युवाओं की टीम ने तालाब का कायापलट कर दिया है। लॉकडाउन में कामकाज ठप होने पर बिरमनगर के युवाओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तालाब की साफ सफाई व खुदाई कर गहरा करने का बीड़ा उठाया