मानव जाति को इन दिनों तरह तरह के संकटों का सामना करना पड़ रहा है,कोरोना का खतरा अभी कम हुआ भी नहीं था कि लंबे समय तक चले लॉक डाउन से भारी बेरोजगारी के हालात पैदा हो गए . इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान ही विशाखापत्तनम में गैस रिसाव का हादसा हुआ जिसमें भी कई लोग मारे गए. इसके बाद देश के कई राज्यों में अम्फान तूफान ने अपना कहर बरसाया और जान-माल का काफी नुकसान हुआ . राजस्थान में भी लोगों पर मुसीबतें कम नहीं हुई. पाकिस्तान से आये टिड्डी दल ने पहले सीमावर्ती जिलों में अपना आतंक मचाया और अब यह टिड्डी दल बढ़ता बढ़ता राजधानी जयपुर भी आ पहुंचा और यहां पर किसानों की खड़ी फसल तबाह कर दी है. ऐसे में कोरोना काल में किसानों पर आई इस मुसीबत ने उनके लिए कोढ़ में खाज का काम किया है . लोगों पर एक के बाद एक आ रही मुसीबतों का सिलसिला कब थमेगा यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल इनका सामना डटकर और हिम्मत से करने की जरूरत है. देखिए इस मुद्दे पर सुधाकर सोनी का कार्टून