शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला है जहाँ बीएमओ ने स्टाफ को आदेशित किया कि पहली डिलेवरी हॉस्पिटल मे न कि जाए। ये सारी बात स्टाफ नर्स शकुंतला वैष्णव ने कही। वही पत्रकार द्वारा बाईट लेने को कहा गया तो नर्स ने, "आप पत्रकारों का क्या कुछ भी छाप सकते हो" ऐसा कहकर बाईट देने से इनकार किया ,पर ऐसे मैं डिलेवरी के लिए आई महिला दर्द से करहा रही थी जिसे शाजापुर रेफर किया जहां आज डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है लेकिन मोहन बड़ौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों के द्वारा यह पर डॉक्टर को ही अपने पद की गरिमा नहीं समझ रहे हैं अब देखना यह होगा कि इस पर शाजापुर सीएचएमो क्या कार्रवाई करते हैं।