स्टेशन पर नही रुकी ट्रेन तो चेन पोलिंग कर उतर भागे सैकड़ों मजदूर

2020-05-25 19

सुल्तानपुर. लुधियाना से प्रवासी मजदूरो को ये कहकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बैठाया गया कि ट्रेन सुल्तानपुर स्टेशन पर रुकेगी। लेकिन सोमवार को जब ट्रेन स्टेशन से थोड़ा पहले तक स्पीड में बनी रही तो ट्रेन पर सवार श्रमिक चेन पुलिंग कर ट्रेन से कूदकर भागे। गनीमत ये थी के किसी ट्रेन के आने का समय नही था इसलिए पटरी पार करते समय मजदूर हादसे से बच निकले। जानकारी के अनुसार मामला सुल्तानपुर जंक्शन का है। आज सुबह जब लुधियाना से सैकड़ों मजदूरों को लेकर चली ट्रेन यहां उन्हें उतारने के लिए नही रुकी तो मजदूरो ने लखनऊ नाका रेलवे क्रोसिंग के पास चेन पुलिंग कर जबरन ट्रेन को रोका और साथी मजदूरो और उनके परिवार को उतारा। इस बीच सैकड़ों मजदूर परिवार सहित बैग-अटैची लेकर शहर में घूमते दिखे तो शहर में हंगामा मच गया। मजदूरो ने बताया कि वो सभी ट्रेन में लुधियाना से बैठे हैं। वहां अफसरों ने उन्हें सुल्तानपुर वाली ट्रेन बताकर बैठाया था, डिब्बे में चढ़ते समय जांच भी हुई थी। लेकिन स्टेशन पर नहीं रुकी तो चेन पुलिंग करके उतरना पड़ा है। सुल्तानपुर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि 04642 थ्रू ट्रेन का सिग्नल मिला था। यह ट्रेन लुधियाना से बलिया जा रही है। कण्ट्रोल रूम के निर्देशानुसार बिना रोके इसे जाने दिया गया। लुधियाना से सुल्तानपुर के यात्री कैसे बैठ गए वो नही बता सकते। एसडीएम सदर रामलाल से इसकी बाबत पूछा गया तो बोले कि प्रशासन को किसी ट्रेन के आने की सूचना नही दी गयी है। अगर सवारियां आयी हैं तो फोर्स भेजकर पता करवाता हूँ।

Videos similaires