अयोध्या जिले में थाना हैदरगंज के कस्बा जानाबाजार में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव के चलते थानाध्यक्ष हैदरगंज मय फोर्स क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से घरों में रहकर ही नमाज व ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाने हेतु अपील की जा रही थी तो देखा गया कि कुछ परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण त्यौहार नहीं मना पर रहे हैं। इसी दौरान थानाध्यक्ष हैदरगंज ने कस्बा जाना बाजार में निराश्रित महिला को राशन,सेवई और मिठाई भेट कर ईद उल फितर त्यौहार की शुभकामनाएं दी और स्वयं को अकेला ना महसूस करने को आश्वत किये। उन परिवारों द्वारा अयोध्या पुलिस को बहुत सारी दुआएं दी गयी। इस तरह एसएसपी,अयोध्या के मार्ग-दर्शन और प्रेरणा से अयोध्या पुलिस द्वारा जनपद में लोगों की हर सम्भव मदद की जा रही है, जिसका लोगों द्वारा आभार व्यक्त भी किया जा रहा है। अयोध्या पुलिस कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सक्रिय रहकर ड्यूटी सम्पादित करने तथा जनपद वासियों की ही नहीं वरन् गैर प्रान्तों से आ रहे लोगों की भी मदद कर रही है, जिसकी सराहना भी हो रही है।