ईद के पर्व पर बच्चो ने जारी किया समाज जनो ने नाम संदेश,खूब हुआ वायरल

2020-05-25 8

शाजापुर के मक्सी के मरहूम रोशन खा डीलर के परिवार के बच्चों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करते हुए ईद का पर्व मनाए जाने को लेकर एक वीडियो जारी किया गया जिसमें बताया गया है कि इस बार न गले मिलना है ना हाथ मिलाना है केवल दिलों को मिलाना है और कौरोना को हराना है एवं भारत को जिताना है यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। समाज जनों ने बच्चों को खूब बधाई भी दी। 

Videos similaires