Lockdown 4.0: बेधड़क होकर जाइये सैलून, बस इन बातों का रखना होगा ख्याल

2020-05-25 29

कोरोना लॉकडाउन के चौथे चरण के बीच कुछ जगहों पर ब्यूटी सैलून खोलने की अनुमति मिल गई है। पर्सनल केयर से जुड़ी इन सेवाओं के खुलने से लोगों को कुछ राहत तो हुई है। पर लोगों में आशंका भी है कि कहीं सैलून में बाल कटवाने से वे संक्रमित न हो जाएं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुछ निर्देश जारी किए हैं जिन्हें अपनाकर आप सुरक्षित रहते हुए ये सेवाएं ले सकते हैं।

#Selonshop #Cosmetics #Beautyparlour

पार्लर जाते समय इन बातों का ध्यान रहे
अप्वाइंटमेंट लेकर ही जाएं ताकि आपको वहां इंतजार न करना पड़े। हाथ धोकर व मास्क पहनकर ही वहां जाएं। जरूरत पड़ने पर सैलून के बाहर जाकर इंतजार करना बेहतर होगा। सैलून में अगर किसी स्टाफ ने ग्लब्स नहीं पहने हैं तो बिना झिझके आप उन्हें ऐसा करने का अनुरोध करें। अनावश्यक चीजें न छूएं।

#Haircutting #PatrikaCoronaTRUTHs #PatrikaCoronaLATEST

हेयर ड्रेसर से बात करके शंका मिटाएं
आपको जो हेयर ड्रेसर या ब्यूटीशियन सर्विस देने जा रही है, उससे अपनी आशंकाओं पर बात करके खुद को संतुष्ट कर सकते हैं। उनसे जानकारी ले लें कि वे न्यूनतम सुरक्षा उपकरण जैसे हेड कबर, ग्लब्स, मास्क का प्रयोग करेंगे या नहीं। सैलून में उपलब्ध करवायी जाने वाली तौलिया का इस्तेमाल न करें, संभव हो तो अपना तौलिया लेकर जाएं। यह सुनिश्चित करें कि कैंची, कंघे या कॉस्मेटिक उपकरण साफ और संक्रमणमुक्त हों।

सैलून से सीधे अपने घर जाएं
काम करवाकर बाहर आते समय हाथ सेनेटाइज करना न भूलें और सीधे घर ही जाएं। घर जाकर साबुन और पानी से 20 सेकंड तक हाथ धोएं। घर का कोई भी काम करने से पहले अच्छी तरह नहा लें और तब ही परिवार के अन्य सदस्यों से मिलें।

#Coronavirusindia #Janatacurfew #Lockdown

मैनीक्योर-पैडीक्योर न कराएं महिलाएं
अमेरिकी एजेंसी सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, इस वक्त महिलाओं को नाखूनों की सफाई संबंधी कोई भी सेवा पार्लर में नहीं लेनी चाहिए क्योंकि नाखूनों में मौजूद होने वाली गंदगी भी कोरोना वायरस का वाहक होती है।

कॉस्मेटिक का नया पैकेट ही इस्तेमाल हो
पहले ही इस्तेमाल हो चुके पैक को लगाने से संभव है कि उसमें मौजूद वायरस आपको संक्रमित कर दे। कहीं खाल कट जाती है तो उस पर दवा लगाने से पहले एक बार विचार कर लें। वहां सीमित लोग ही मौजूद होंगे ताकि सामाजिक दूरी बनी रहे।

#CoronavirusUpdate #UP_Patrika #Covid19