बेरछा में मुस्लिम समाजजनों ने ईद पर ग्रामीणों को वितरित किए मास्क

2020-05-25 5

देशव्यापी लॉक डाउन के बीच आज ईद का पर्व शाजापुर जिले में मनाया गया। इसमें एक बेहद ही अनुकरणीय तस्वीर बेरछा में देखने को मिली, यहां पर ईद की नमाज के बाद मुस्लिम समाज जनों ने ग्रामीणों में मास्क का वितरण किया। मंडी में जाकर हम्मालों के बीच वितरण किया। मुस्लिम समाज के वरिष्ठ मुस्ताक भाई शेख ने सभी को जागरुक करते हुए लोगों से अपील लॉकडाउन का पालन करने की अपील की।

Videos similaires