इंडोनेशिया का मशहूर चिडिय़ाघर बदुंग के जानवरों को चंदों की मदद से जीवित रखा जा रहा है। आनेवाले दिनों में हो सकता है उसे मांसाहारी जानवरों के खुराक के लिए जानवरों का इस्तेमाल करना पड़े। दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 24 मार्च से उसे बंद कर दिया गया था, जिसके बाद सैलानियों के नहीं आने से उसकी आमदनी घटती गई। कमाई में कमी होने पर चिडयि़ाघर में 850 जानवरों को आम दिनों के मुकाबले कम खाना खिलाया जाने लगा। अब ऐसी स्थिति बन रही है कि मांसाहारी जानवरों के खुराक के लिए कुछ जानवरों समेत चिडियों को भी मारा जा सकता है।