इटावा जनपद के कस्बा इकदिल पुलिस प्रशासन द्वारा मस्जिदों पर लाऊड स्पीकर पर अजान देने से रोक लगा दी गई है। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कस्बा इंचार्ज गीतम सिंह से बात भी की। लेकिन गीतम सिंह का साफ कहना है कि प्रशासन की तरफ से मस्जिदों की अजान ऊपर रोक लगा दी गई है। लिहाजा आप लोग प्रशासन के फैसले का सम्मान करें और मस्जिदों में लाउडस्पीकर के द्वारा अजान न दे।