साड़ी के फंदे से घर के अंदर लटकता मिला अंकिता का शव

2020-05-25 11

अयोध्या जिले में थाना इनायतनगर के बसवार कला पूरे केशव तिवारी का पुरवा में घर के कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला अंकिता का शव। आत्महत्या की आशंका मृतका के पिता अमरनाथ ने शव को उतार कर पुलिस दी जानकारी चौकी इंचार्ज हरिंगटन गंज राजेश मिश्रा ने स्थल पर पहुंच शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राजेश कुमार ने घटना के मामले में दी जानकारी।