किस्मत बदलने के लिए लोग यहाँ कर रहेे है अजीब काम । Hand surgery to change their luck । Boldsky

2020-05-25 8

Often we blame the hand lines for our fate. It is said that man's future lines can be calculated by his hand lines. Astrologers are resorted to to find the future. We often resort to astrology to know whether our marriage is a job or whether our future of the house will be. People are starting to do something new. People in Japan are undergoing palm plastic surgery to correct the lines related to their fortune, money, success, fame and marriage.

अक्सर हम अपने भाग्य के लिए हाथ की रेखाओं को दोषी ठहराते हैं। ऐसा कहा जाता है कि मनुष्य की हाथ की रेखाओं से उसके भविष्य की गणना की जा सकती है। भविष्य का पता लगाने के लिए ज्योतिषियों का सहारा लिया जाता है।मामला चाहे शादी का हो नौकरी का हो या फिर घर का हमारा भविष्य क्या होगा जानने के लिए हम अक्सर ज्योतिष विज्ञान का सहारा लेते हैं।इन्हीं रेखाओं को ठीक करने के लिए जापान के लोग कुछ नया करने में लगे हैं। जापान में लोग अपने भाग्य, पैसा, सफलता, शोहरत और विवाह से जुड़ी रेखाओं को ठीक कराने के लिए हथेली की प्लास्टिक सर्जरी करवा रहे हैं।

Free Traffic Exchange