जेल में बंद कुलदीप सेंगर की बेटी ने अल्का लाम्बा के खिलाफ दर्ज करवाई FIR, जानें क्या है मामला

2020-05-25 3,225

kuldeep-singh-sengar-daughter-file-complaint-against-congress-leader-alka-lamba-

उन्नाव। रेप के मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ने कांग्रेस नेता अल्का लाम्बा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। बता दें, अल्का लाम्बा ने ट्वीट करते हुए पीएम व गृहमंत्री के इशारे पर कुलदीप सिंह सेंगर को कोर्ट से जमानत दिलाने का आरोप लगाया था, जिसका समर्थन एक अन्य कांग्रेस नेता धरना पटेल ने भी किया था। इसके बाद सेंगर की बेटी ने ट्वीट को राजनैतिक षडयंत्र बताते हुए पलटवार किया। उनका कहना है कि जब कोर्ट में जमानत की अर्जी ही नहीं दी गई तो जमानत कैसे मंजूर होगी? सेंगर की बेटी ने उन्नाव के एसपी से मुलाकात कर अल्का लाम्बा के ट्विटर को आधार बनाकर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

Videos similaires