एक तरफ जहां चीन लद्धाख में सीमा विवाद को बढ़ाने में लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर हांगकांग में चीन के खिलाफ विरोध की आग फिर से लग गई है। हांगकांग की जनता सड़कों पर आ गई है। मामला है चीन की संसद में हाल ही में प्रस्तावित राष्ट्रीय सुरक्षा कानून। इस कानून को हांगकांग पर थोपने की कोशिशें हो रही हैं इसी के विरोध में रविवार को हांगकांग में बवाल खड़ा हो गया।
#ChinaNationalSecurityLaw #HongkongProtest #ChinaNationalSecurityLawAgainstHongkong