अंबिकापुर. कोरोना संक्रमण के दौरान घोषित लॉकडाउन में दिन-रात परिवार से दूर रहकर प्रवासी मजदूरों की सेवा में लगे ट्रैफिक पुलिस के प्रधान आरक्षक गांधीनगर निवासी देवनारायण नेताम की मोबाइल की घंटी जब सुबह-सुबह बजी तो उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सामने से फोन करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने न केवल उनसे उनका हालचाल पूछा, बल्कि प्रवासी मजदूरों के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। सीएम केजरीवाल ने कहा कि आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।