पश्चिम बंगाल में 21 मई को अम्पन चक्रवात ने तबाही मचा दी. इस घटना में कई लोगों की जान चली गई, घर टूट गए, पेड़ उखड़ गए, हजाराों करोड़ का राज्य में नुकसान हुआ है. अम्पन तूफान के बाद ये दृश्य अकल्पनीय था. राज्य में येनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सुंदरबन का डेल्टा, इस चक्रवात से काफी प्रभावित हुआ है.