मदरौली गांव में नींव भरवाने को लेकर सगे भाइयों के बीच हुआ विवाद

2020-05-24 3

शाहजहांपुर कांट थाना क्षेत्र के ग्राम मदरौली निवासी वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वो अपनी जगह पर मकान बनबाने के लिए नींव भरवा रहे थे। इस दौरान उनके सगे भाई कल्लू व कुनेंद्र तथा भतीजे दीपू व ओमसिंह वहां आये और गाली गलौज करते हुए नींव भरवाने से रोकने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो भाई-भतीजो ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। बीच बचाव कराने आई उनकी पत्नी सुनीता, भाई जुगेंद्र व भतीजे राममोहन को सभी आरोपियो ने मिलकर मारापीटा। घटना में दम्पत्ति सहित चारो लोग घायल हो गए। घायल थाने पहुंचे पुलिस को तहरीर दी। पुलिस घायलो को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। जहां सभी का उपचार किया गया। फिलहाल पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Videos similaires