जेईई मेन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज

2020-05-24 324

— शाम 5 बजे तक कर सकते हैं आवेदन
— रात 11.50 बजे तक जमा करा सकते हैं फीस


जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित होने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई मेन 2020) की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त होगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार शाम 5 बजे आवेदन जमा करा सकते हैं और फीस रात 11.50 बजे तक जमा की जा सकती है।

मिलेगा करेक्शन का मौका
इसके साथ ही पूर्व में आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को फार्म में करेक्शन का मौका दिया गया है। ये उम्मीदवार 25 से 31 मई तक अपनी सुविधा अनुसार शहर चुन सकेंगे। एनटीए की कोशिश रहेगी की शहर उम्मीदवार की च्वाइस के अनुसार मिले, लेकिन इसमें परिवर्तन भी हो सकता है।

परीक्षा 18 जुलाई से
18 से 23 जुलाई के बीच आयोजित होने वाले जेईई मेन के लिए 9 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इस साल से जेईई मेन के परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया गया है।
जेईई का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। जनवरी की परीक्षा में 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।

यहां से ले सकते हैं जानकारी
इन परीक्षाओं के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी अभ्यर्थी एनटीए की साईट पर दिए गए इन पांच नंबरों से ले सकते हैं। ये नंबर हैं 8287471852, 8178359845, 9650173668,
9599676953, 888235680