लोग खुलकर उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

2020-05-23 5

आगरा जिले के नाई की मंडी थाना क्षेत्र में लाकडाउन का कोई भी नियम अनुसरण होते दिखाई नही दे रहा है।यहाँ हलवाई से लेकर गोश्त की दुकानें धड़ल्ले से खुल रही हैं और बिना मास्क के घूम रहे लोग सोशल डिस्टेंसिंग के सारे मानकों को धता बता कर एक के ऊपर एक इकट्ठे होकर झुंड में सामान खरीद रहे हैं। आपको बता दें कि आगरा के थाना नाई की मंडी क्षेत्र को पूरी तरह सील किया हुआ है।यहाँ आने जाने के दोनो रास्ते बंद किये गए हैं और बाकायदा पुलिस की ड्यूटी भी लगी है।इसके बाद भी यहां लगातार पूरा बाजार खुल रहा है।यहां हर दुकान पर लोग एक के ऊपर एक भीड़ लगाकर सामान खरीदते दिख रहे हैं।इस बाजार में न तो मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जरूरत है और न ही सेनेटाइजर का उपयोग कर अपने हाथ साफ रखने की कोई जरूरत यहाँ दिखाई दे रही है।हलवाई,प्रेस वाला से लेकर चाय के होटल,कैरम क्लब और गोश्त की दुकानें खुली हुई हैं और पूरा बाजार बिना मास्क वालों से भरा हुआ है।मामले में आलाधिकारियों से बात करने पर उन्होंने जांच करने की बात कही है।

Videos similaires