प्रधान की गोली मारकर हत्या तथा हत्या का षड्यंत्र रचने वाले चार गिरफ्तार

2020-05-23 36

अयोध्या जिले के थाना इनायतनगर में 18.05.2020 को ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या व हत्या का षणयंत्र रचने वाले 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त आला-ए-कत्ल 02 अदद नाजायज देशी तमन्चा एवं 02 अदद जिन्दा, 01 खोखा कारतूस व 01 अदद कुल्हाड़ी बरामद। 18.05.2020 को पलिया प्रताप शाह के ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या में सम्मिलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी वजरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि हत्या में शामिल अभियुक्त भाउपुर तिराहे पर कही जाने के लिए खडे है इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम ने मुखविर के बताये अनुसार उक्त स्थान पर पहुॅचकर दोनों टीमों द्वारा घटना में शामिल 04 अभियुक्त अंकित यादव, रजनीश उर्फ रज्जन तिवारी, सौरभ यादव व रामदीन उर्फ बीरू को गिरफ्तार किया गया। पकडे गये अभियुक्तों से पुछने पर बताये कि राम पदारथ उर्फ नान्ह यादव (मृतक) और ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह (मृतक) के बीच चुनावी रंजिश थी, रंजिशन राम पदारथ यादव व अपने बेटे अंकित यादव व अन्य दोस्तों के साथ मिलकर षणयंत्र रचकर पूर्व नियोजित योजना के अनुसार 18.05.2020 को गाॅव में हो रही पंचायत के दौरान राम पदारथ यादव व ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह के बीच वाद-विवाद के दौरान राम पदारथ यादव के द्वारा गोली मारने का प्रयास किया गया और गुत्थम गुत्था के दौरान राम पदारथ के असलहे की गोली उसको स्वयं को लग गयी। उसी दौरान अंकित यादव द्वारा लिए गये तमन्चे के फायर व साथी बीरू द्वारा कुल्हाडी के वार से मौके पर ही प्रधान जय प्रकाश सिंह की हत्या कर दी गयी। मौके से फरार होकर हत्या में प्रयुक्त हथियारों को अहिरन का पुरवा से पहले स्थित बाग की घनी झाडियों में छुपा दिया था, जिसे गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्तों द्वारा बरामद कराया गया। 

Videos similaires