युवक की गोली मारकर की गई निर्मम हत्या, पुलिस जांच करने में जुटी

2020-05-23 26

त्रिवेदीगज बाराबंकी लोनीकटरा के बाबा का पुरवा के पास युवक को गोली मार कर हत्या कर दी गयी युवक को गांव के साथी ने फोन पर बकाया रूपया देने के लिये बुलाया था ।सुबह शव देख प्रधान ने पुलिस को सूचना दी थी लोनीकटरा छेत्र के मझूपुर बाडर पर रायबरेली जनपद थाना शिवगढ के बहुदाकला निवासी सन्तराम वर्मा का 34वर्षीय पुत्र वेद प्रकाश शुक्रवार की साम अपने गांव के दिलीप द्वारा फ़ोन करने पर बकाया ले जाने की बात कह कर बाईक से लोनीकटरा के बाबा का पुरवा गांव की ओर गया था, जिसका शव गांव को जाने वाली सड़क किनारे,  शनिवार की सुबह देखा गया | वेद प्रकाश के सिर मे व पीठ मे गोली लगने कइ  निशान थे।  मझूपुर प्रधान भुय्यादीन की सूचना पर पहुची लोनीकटरा पुलिस को सडक  पर उसकी बाईक व  खून से लथपथ शव मिला। लोनीकटरा पुलिस ने शव को पी एम को भेजा है। घटना स्थल पर एएसपी पहुचकर निरीक्षण कर रहे है। 

Videos similaires