नदी पर गए दो सगे भाइयों में से एक की डूब कर मौत, एक लापता

2020-05-23 18

सुल्तानपुर. कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के राइबीगो (अटरा निषाद बस्ती) गांव में आज उस कोहराम मच गया जब दो सगे भाईयों में से एक भाई की नदी में डूबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव निवासी राम लखन के दो बेटे शिव जन्म (22)  व शिव श्याम (12) गांव से होकर गुजरी गोमती नदी में दोपहर करीब नहाने उतरे थे। ग्रामीणों की माने तो नहाते वक्त शिव जन्म का छोटा भाई गहरे पानी में डूबने लगा। भाई को बचाने के प्रयास में शिव जन्म भी गहरे पानी में चला गया। थोड़ी ही दूर पर मछली पकड़ रहे मछुआरे देखकर बचाने पहुंचे। काफी खोजबीन के बाद छोटा भाई मिला तो उसकी सांसे थम चुकी थी। वहीं बड़ा भाई नहीं मिल सका। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतारकर शिव जन्म की तलाश कर रही है। शिव जन्म का विवाह पिछले वर्ष  जून माह में हुआ था | पत्नी व परिवारजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

Videos similaires