दिल्ली से लौटकर दो भाईयों ने खुद को खेत में किया क्वारैनटाइन

2020-05-23 14

जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले दो भाइयों ने घर से 600 मीटर दूर खेत मे एक मचान बनाकर अपने आप को क्वारैनटाइन कर रखा है। दरअसल पिछले12 मई को ये दोनों भाई लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से अपने घर पहुँचे पर कोरोना महामारी के भय के कारण ये अपने घर न जाकर खेत मे मचान बना कर रह रहे है। इनकी माने तो इनकी सारी जांचे नॉर्मल है पर ये इसी तरह से अपने आप को क्वारैनटाइन कर रहे है। खेतो के बीच मे मचान बना कर रह रहे इस शख्स का नाम सतेन्द्र कुमार है, सतेन्द्र यूपी के सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पठखौली गांव का रहने वाला है सत्येंद्र अपने छोटे भाई श्रवण के साथ दिल्ली में नौकरी करता था,कोरोना महामारी की सूचना के बाद सतेन्द्र कुछ दिन तो दिल्ली में बिताया पर जब पैसा खत्म होने लगा तो उसने अपने गाँव आने का विचार किया छोटे भाई के साथ सतेन्द्र ट्रक से बीती 12 मई को दिल्ली से अयोध्या पहुँचा वहां अपने रिश्तेदार की मोटरसाइकिल से अपने गांव पठखौली पहुँचा। गांव पहुँचने के बाद सतेन्द्र अपने घर न जाकर घर से छः सौ मीटर दूर खेत मे बॉस व बल्ली के सहारे एक मचान को बनाया और वहां रहने लगा गांव वालों व घर वालो के कई बार कहने के बाद भी सतेन्द्र खेत से नही हटा उसने अपने आप को और अपने छोटे भाई को वही पर क्वारैनटाइन किया। घर वाले ने भी सतेन्द्र की बातों को मान कर उसके दैनिक उपयोग की वस्तुओं को मचान पर पहुँचा दिया। रोज घर से खाना बन कर आता है सतेन्द्र और उसका छोटा भाई मचान पर ही भोजन करते है,सतेन्द्र ने अपना व छोटे भाई का मेडिकल चेकअप कराया दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ है,सतेन्द्र की इस जागरूकता से आज गांव में हर तरफ उसकी प्रशंसा हो रही है। 

Videos similaires