दानवीर समाजसेवी इंतजार उर्फ शब्बू ने गरीबों की ईदी के रूप में की मदद

2020-05-23 28

लाॅक डाउन में गरीब बेसहारा मजदूरों को रोजगार न मिलने के कारण परिवार का पालन पोषण करने की समस्या से जूझना पड़ रहा हैं। लाॅक डाउन लगने के बाद से ही लगातार गरीब मजदूरों की मदद करने में कैराना नगर के प्रमुख समाजसेवी इंतजार अली उर्फ शब्बू ने 1 दिन पूर्व अपना गोल्ड प्लाजा रेडिमेड गारमेंट्स के शोरूम का लाखों रुपए का सामान गरीबो में दान कर दिया था। जिसको देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया था। डीएम जसजीत कौर प्रमुख समाजसेवी के रेडीमेड गारमेंट शोरूम पर पहुंचकर खुद गरीबों को कपड़े, जूते व चप्पल वितरित कर समाजसेवी की प्रशंसा की थी। वहीं ईद उल फितर त्यौहार से पहले शनिवार को प्रमुख समाजसेवी इंतजार अली उर्फ शब्बू ने गरीब बेसहारा मजदूरों की सहायता ईदी के रूप में रुपए देकर की। प्रमुख समाजसेवी ने बताया कि उन्होंने ईद से पहले गरीबों को 500-500 रुपए के लिफाफे बांटें तथा उनके जरूरत के सामान को भी उनको दे दिया गया। कैराना निवासी एक गरीब महिला जया चंद्री ने बताया कि अगर इंतजार अली उर्फ शब्बू न होते तो वह शायद भूखे मर जाते। लाॅक डाउन में रोजगार न होने के कारण उनके सामने परिवार का पालन पोषण करने की समस्या आ खड़ी हुई थी, लेकिन समाजसेवी शब्बू ने उनकी भरपूर मदद की हैं। उनको राशन किट के साथ ही कपड़े जूते व रुपए देकर सहायता की हैं और वह भगवान से यहीं प्रार्थना करती हैं कि भगवान गरीबों की मदद करने वाले इंतजार अली को भरपूर दौलत दें।

Videos similaires