15 महीने से नहीं मिला वेतन, इलाज के अभाव में मौत का आरोप

2020-05-23 11

अयोध्या जिले में पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज खजुराहट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राघवेंद्र सिंह की बीमारी के चलते मौत, मृतक की पत्नी का आरोप 15 महीने से नहीं मिला वेतन कैसे हो बीमारी का इलाज। लॉकडाउन में उधारलेने हारे पैसे के अभाव में नहीं हो सका पूरा इलाज आज हो गई मौत। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाए गए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राघवेंद्र को डॉक्टर ने किया मृत घोषित। कोतवाली पुलिस मौके पर रही मौजूद, मृतक का पोस्टमार्टम कराए जाने की तैयारी में जुटी पत्नी व बेटी का रो रो कर बुरा हाल। मृतक की 9 साल की एक बेटी निधि है मौजूद। थाना रौनाही के रामनगर धौराहरा का निवासी बताया जाता है मृतक। मृतक की पत्नी व पुत्री को कहां से मिलेगा न्याय कैसे चलेगा गुजारा धनाभाव कैसे होगा दूर संशय बरकरार अधिकारियों ने साधी चुप्पी विद्यालय के अध्यापक मृतक पत्नी को संवेदना देते दिखे। क्षेत्राधिकारी बीकापुर भी घटना के संबंध में बोले।

Videos similaires