ढाई दर्जन से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान

2020-05-23 5

भरथना के ज्ञान स्थली में लगा निःशुल्क रक्तदान शिविर | जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह धाकरे ने किया शुभारम्भ | रक्तदान दाताओं का प्रमाण पत्र भेंट कर किया सम्मान | शिविर में आयोजकों की व्यवस्था देख चिकित्सक हुए खुश भरथना मन्दिर दान सहाय के निकट ज्ञानस्थली में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति व एम आर पी ग्रुप के तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क रक्तदान शिविर में मुख्यरूप से भाजपा जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह धाकरे ने पहुँच कर रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र भेंट कर उत्साहवर्धन किया है। रक्तदान शिविर में इटावा के भीमराव अम्बेडकर संयुक्त चिकित्सालय की चिकित्सकीय टीम में डॉक्टर हरी किशन यादव लेब टेक्निशियन संजीव प्रताप सिंह अर्जुन सिंह फूल सिंह लैब सहायक दिलीप सिंह ब्लड बैंक काउंसिलर कुमारी रजनी ने रक्तदान दाताओं की जांच पड़ताल के बाद रक्तदान की प्रक्रिया शुरू की। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ बतौर अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री धाकरे वजिला महामंत्री शिवकांत चौधरी भाजपा भरथना नगर अध्यक्ष अनूप जाटव ने सयुक्त रूप से किया। रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से भाजपा नेता प्रभाकर गुप्ता रामपाल सिंह राठौर,अशोक भदौरिया व राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के मंडल अध्यक्ष अंशु चौहान "सभासद"उत्तम सिंह जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाह जिला सचिव ओम प्रताप सिंह गौर,जिला सचिव"शिक्षा"नगर अध्यक्ष मनीष कुमार के अलावा शिविर में निशांत पोरवाल बउआ सेंगर मनोज गुप्ता "मुन्नी"सभासद जीतू चौहान संजू भदौरिया नेक्से पोरवाल आदि की उपस्थित उल्लेखनीय रही।

Videos similaires