फतेहपुर / हथगाम थाना क्षेत्र के अन्तर्ग अखरी गांव में खराब पड़े हैंडपंप की शिकायत करने पर दो पक्षों में हुई मारपीट।गाँव के पप्पू सिंह विनोद सिंह ने हैण्ड पम्प मरम्मत करवाने को लेकर खंड विकास अधिकारी से शिकायत की उसी संबंध में गाँव के पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह व पीयूष सिंह और सज्जन सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह एवं महबूब अली ने 22/5/2020 को शाम को समय करीब 6.30 बजे के लगभग गांव चोराई के पास एक गांव पशियन,का पुरवा है वहीं पर घेर लिया एवं पप्पू सिंह के साथ गाली गलौज करने लगे और कहने लगे कि तुम बहुत शिकायत कर रहे हों तभी पप्पू सिंह उर्फ विनोद सिंह ने कहा गाली मत दो इतने में यह लोग बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटने लगे जब चिल्लाना शुरू कर दिया तो कुछ ही देर में गांव के तमाम लोग मौके पर आ गए भीड़ को देखते हुए यह चारों लोग वहां से भाग गए। पप्पू सिंह के सर पर और हाथ में शरीर में कई जगह काफी चोटें आई हैं फिर इनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम में एडमिट किया उसके बाद थाना हथगांव में जाकर प्रार्थना पत्र दिया।और साथ ही पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।