कोरोना के बाद बदलेगा फैशन इंडस्ट्री का स्टाइल- फैशन डिजायनर आसिफ शाह

2020-05-23 67

पत्रिका कीनोट सलोन में मशहूर फैशन डिजायनर आसिफ शाह ने कहा कि इस समय फैशन इंडस्ट्री सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है। ऐसे में इसे सपोर्ट की जरूरत है, लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि हम जल्द ही इससे उबरेंगे और एक नई वापसी करेंगे। यह बात पूरी तरह से तय है कि आने वाला वक्त पुराने जैसा नहीं होगा। कोविड के बाद देश की फैशन इंडस्ट्री में बड़े बदलाव दिखाई देंगे।