शामली में दो और नए कोरोना मरीज मिले, डीएम ने की पुष्टि

2020-05-23 27

जनपद शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल से 17 लोग मुंबई में प्राइवेट नौकरी करने के लिए गए थे। जोकि लॉक डाउन में मुंबई में ही फस गए थे बीते 14 मई को सभी 17 लोग अपने घर वापसी आए थे। स्वस्थ विभाग की टीम ने 20 मई को 17 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए थे। शुक्रवार की देर रात 17 लोगों की रिपोर्ट प्रशासन को प्राप्त हुई तो 17 लोगों में से 15 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। तो वही कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोनों पॉजिटिव मरीज वह दोनों युवकों के परिवारों को जांच लेकर आइसोलेशन वार्ड झिंझाना में उपचार के लिए भर्ती कर दिया है। वहीं मौके पर एसडीएम कैराना थाना प्रभारी निरीक्षक कांधला ने मौके पर पहुंचकर मोहल्ले को हॉटस्पॉट करने की भी तैयारी शुरू कर दी है।

Videos similaires