शाजापुर के कालापीपल में सोसाइटी बैंक लेनदेन के पैसे बैंक में जमा करने आ रहे बैंक प्रबंधक से अज्ञात बदमाशों ने आंखों में मिर्ची फेंक लूट की कोशिश की। खजूरी अलहदाद गांव की सोसायटी के प्रबंधक जुझारसिंह मेवाड़ा व कर्मचारी सलीम बाइक से बैंक लेनदेन के करीब 10 लाख रुपए कालापीपल बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे तभी पिपलिया नगर गांव के समीप बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा प्रबंधक व कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर रुपयों से भरा बैग लूटने की कोशिश की गई जिससे कि दोनों बाइक सवार गिर गए। जिसमें दोनों को चोट आई और बैग लूटने की कोशिश की परंतु बदमाश नाकाम रहे।