भरथना के कटहरा में दबंगों ने एक परिवार पर ढाया कहर, एक दबंग को दबोचा

2020-05-23 8

भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटहरा में शुक्रवार की देर शाम गांव में रह रही एक दबंग महिला के इशारे पर एक राय होकर उक्त महिला व चार वाहरी पुरुष सहित पांच दबंगों ने गांव के एक निर्मल परिवार के घर मे घुस कर धावा बोल दिया और घर की एक गर्भवती महिला व उसकी बुजुर्ग सास ससुर और पति को धारदार हथियार व लाठी डंडों के प्रहार से घायल कर दिया। पति के विरुद्ध करने पर दबंगों ने उसे घर की छत से नीचे फेंक दिया। चीखपुकार सुन ग्रामीण एकत्रित हो गये और पीड़ित परिवार को बचाने के उद्देश्य से ग्रामीण भी दबंगों पर हमलावर हो गये। जिसे देख दबंग मौके से भाग पाते इसी बीच ग्रामीणों के हुजूम ने एक दबंग को मौके पर ही दबोच लिया और पुलिस को सूचना कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। घटना को अंजाम देकर गांव की दबंग महिला व तीन दबंग मौके से भाग जाने में सफल हो गये। पुलिस ने मौके पर पहुँच गम्भीर घायल दम्पति व बुजुर्ग सास के अलावा ग्रामीणों के हमले में घायल हुए एक दबंग की इलाज हेतु भरथना चिकित्सालय भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने गम्भीर घायल दम्पति व पुलिस हिरासत में मौजूद घायल दबंग सहित तीन लोगों को जिलाचिकित्सालय रैफर किया गया है। ग्रामीणों की माने तो भरथना पुलिस ने हमलावर दबंग के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद किया है।

Videos similaires