महावतों के बाहर निकलने पर रोक
हाथियों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए उठाया कदम
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हाथियों की देखरेख करने वाले महावत अब रिजर्व से बाहर नहीं निकल सकेंगे। रिजर्व प्रशासन ने महावतों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। यह वह हाथी हैं जो कार्बेट नेशनल पार्क की सुरक्षा का दायित्व संभालते हैं इसलिए कार्बे प्रशासन प्रयास कर रहा है कि यहां के हाथी बाहरी इंसानों से सम्पर्क में नहीं आएं। दरअसल, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सुरक्षा और रेस्क्यू में हाथियों का अहम रोल रहता है। यह हाथी जहां सुरक्षा के लिए गश्त में अपना विशेष योगदान देते हैं। वहीं कई जगहों पर रेस्क्यू के लिए भी यह वन अधिकारियों और वनकर्मियों की पहली पसंद होते हैं।