अयोध्या जिले में पुलिस थाना/चौकी/कार्यालय व जिले के महत्वपूर्ण स्थानों को सैनिटाइजेशन काकार्य करने में फायर कर्मियों ने बहाया पसीना। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आर के राय के नेतृत्व में जनपद के पुलिस चौकी व थानों में सैनिटाइजेशन कार्य में जुटे फायर कर्मी जिसमें अयोध्या सुल्तानपुर बार्डर पिठला,पटरंगा हाईवे चैाकी बार्डर बैरियर,अवधेश सिंह ढाबा थाना रूदौली,टोल प्लाजा रौनाही,पुलिस चैाकी सत्ती चैरां,एसएसपी आवास,सहादतगंज बैरियर,झुनझुनवाला आइसोलेशन सेन्टर,रामनगर वार्ड,स्टेट बैंक सिविल लाइन,विशाल मेगा मार्ट सिविल लाइन अयोध्या,रेलवे स्टेशन फैजाबाद,सदर तहसील,राजकीय इण्टर कालेज अयोध्या,उपजिलाधिकारी कार्यालय बीकापुर,भारती इण्टर कालेज बीकापुर,क्षेत्राधिकारी कार्यालय बीकापुर,मलेथू तिराहा। अग्निशमन विभाग के वाहनों व कर्मचारियों द्वारा जलकल कार्यालय से सैनिटाइजर हाइपोक्लोराइट प्राप्त कर सैनिटाइजर का कार्य किया जा रहा है।