शाजापुर में नगरपालिका की सख्ती, कुल्ला करने वाले दुकानदार पर 500 का जुर्माना

2020-05-23 17

कोरोना शहर में ना फैले इसको लेकर शाजापुर नगर पालिका सख्त है। शाजापुर नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र कुमार दीक्षित नगर भ्रमण पर थे कि एक दुकानदार सड़क पर कुल्ला कर रहा था जबकि नगर पालिका ने कई बार अनाउंसमेंट से सूचना दी कि किसी भी प्रकार की गंदगी फैलाने पर जुर्माना होगा, बावजूद दुकानदार कुल्ला कर रहा था इस पर नगर पालिका शाजापुर ने ₹500 का जुर्माना लगाया।

Videos similaires