नगरपरिषद की सूझबूझ से मक्सी में टिड्डी दल नहीं कर पाया हमला

2020-05-23 8

शाजापुर जिले के विभिन्न इलाकों में टिड्डी दल के द्वारा हमला किया गया। फसलों को नुकसान पहुंचाया गया। यह टि़ड्डी दल पेड़ों की पत्तियों को चट कर गया। साथ ही टिड्डी दल और मक्सी के समीप ग्रामीण अंचल में भी पहुंचा था। सूचना मिलने पर मक्सी नगर परिषद के दारोगा हिम्मतराव भोंसले अपनी टीम के साथ गाड़ियां लेकर पहुंचे दवाई का छिड़काव किया, सायरन बजाया और टिड्डी दल को मक्सी में नहीं घुसने दिया।