SHO Suicide in Rajasthan

2020-05-23 39

कोरोना महामारी के बीच जहां पुलिस और अन्य सरकारी जुटे हुए हैं इस बीच चुरू जिले के एक सीनियर एसएचओ ने बीती रात अपने सरकारी क्वार्टर पर फांसी लगा ली। आज सवेरे इसका खुलासा हुआ तो हडकंप मच गया। पुलिस अफसर मौके लिए रवाना हुए और जांच शुरू की। उनके पास से फिलहाल सुसाइड़ नोट मिला है उसमें क्या लिखा गया है इसका खुलासा नहीं हो सका है। मिली जानकारी के अनुसार चुरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी ने यह कदम उठाया। थानाधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई हत्या के एक केस की जांच कर रहे थे। हर दिन की तरह शुक्रवार को भी वे थाने के कामों से फ्री होकर अपने क्वाटर पर पहुंचे थे लेकिन आज सवेरे उनका क्वाटर काफी देर तक बंद रहा तब जाकर इसका खुलासा हुआ। जैसे ही यह जानकारी शहर में फैली तो लोग थाने के बाहर आकर नारेबाजी करने लगे। बताया जा रहा है कि राजनीतिक दबाव के चलते एसएचओ ने यह कदम उठाया है।