हर महीने की मजदूरी से तीन हजार झटक लेते हैं अधिकारी

2020-05-23 1

अम्बेडकर नगर। जिले की टांडा नगर पालिका में भ्रष्टाचार का ऐसा बोलबाला हो गया है कि सारी नैतिकता को ताक पर रखकर अधिकारी अपने ही संविदा के कर्मचारियों और ठेके पर दिहाड़ी मजदूरी पर काम करने वाले सफाई कर्मियों को मिलने वाली मजदूरी पर डाका डाल रहे हैं। इस मामले में भाजपा के एक नेता और नगर पालिका के सफाई नायक की बातचीत का ऑडियो वायरल होने से पूरे मामले का जब खुलासा हुआ तो पूरे नगर पालिका में हड़कंप मच गया है। इसी मामले में अब दिहाड़ी पर काम करने वाले सफाई कर्मियों ने अपनी व्यथा कैमरे के सामने सुनाई है, जिसमे सफाई मजदूरों का साफ साफ कहना है कि वे कई सालों से नगर पालिका में सफाई कर्मी के तौर पर काम कर रहे हैं, लेकिन 308 रुपये दिहाड़ी के हिसाब से 30 दिन काम करने के बावजूद सफाई निरीक्षक उनके खाते में डालने के बजाय उन्हें नकद कभी 6 हजार कभी साढ़े 6 हजार पकड़ा देते हैं। जिस ठेकेदार के अंडर में ये मजदूर काम करते हैं, उससे कभी मुलाकात ही नही होती और अगर मुलाकात कराने की मांग करते हैं तो उन्हें काम से हटा देने की धमकी दी जाती है। अब ये मजदूर अपना दर्द ऊपर के अधिकारियों को सुना रहे हैं, लेकिन इनकी आवाज नक्कार खाने में तूती जैसी होकर रह गई है। जिस समुदाय के लोगों का कुम्भ मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांव पखार कर सम्मान दिया था, उस समुदाय के साथ कैसी धोखाधड़ी सरकारी अफसर कर रहे हैं....आप भी सुनिए इनके दर्द को....

Videos similaires