मेलखेडा, गरोठ में स्वास्थ्य विभाग ने सील किए फर्जी क्लीनिक

2020-05-23 17

गरोठ में लम्बे समय से बंगाली डॉक्टर और कई ऐसे डॉक्टर है जिनके पास कोई डिग्री नही है। न ही स्वास्थ विभाग की परमिशन है। दांत का ईलाज करने वाले बूखार, सर्दी, खासी का इलाज कर रहे है, मरीजों को लूट रहे हैं। ऐसे दवाखाने को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीूल कर दिया। और गोली-दवाईयां जब्त कर पूरे मामले को जांच में लिया। मेलखेडा में बंगाली की दूकान सील की। गरोठ मे लोकनिर्माण विभाग के सामने कई सालो से पैसा लूटने वाले दवाखाने पर कार्यवाही की गई। गांधी चौक मे एक ही कमरे मे संचालित मेडिकल से कई मरीजों का इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर दस्तावेज की जांच की। और दवाई, गोलियां जब्त की गई। वहीं नगर के अस्पतालों में भी भीड़ लगी हुई है। शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में सही से इलाज न होने कारण लोग प्राइवेट में इलाज करवाते है, वहां भी ओने पौने दामों में मरीजों को लूटा जाता है स्वास्थ्य अमला हमेशा सवालों के घेरे में रहा है। 

Videos similaires