बकेवर: DM के निर्देशो की उड़ाई जा रही धज्जिया,समय के बाद भी खुली दुकाने

2020-05-22 1

इटावा जनपद के जिला अधिकारी जेबी सिंह के निर्देश के बाद बाजारों को खोलने का निर्णय लिया गया था और बाजारों को खोलने के लिए एक समय निर्धारित किया गया था वहीं बकेवर का समय सुबह 7:00 से 3:00 तक का निर्धारित किया गया है लेकिन जिलाधिकारी के निर्देशों की दुकानदार धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए 5:09 पर भी दुकानें खुली हुई नजर आएं अब देखना यह होगा कि इटावा के जिलाधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं

Videos similaires