नाबालिग छात्रा से रेलकर्मी ने किया दुराचार, मुकदमा दर्ज

2020-05-22 4

गोण्डा जनपद में 11 वर्षीय छात्रा के साथ पड़ोसी एक रेल कर्मी महीनों से दुष्कर्म करता रहा।छात्रा के विरोध करने पर रेल कर्मी उसकी मां की हत्या करने को धमकी देता रहा।जिससे छात्रा गर्भवती हो गयी। लेकिन इस बात की जानकारी छात्रा को नही थी कि वह गर्भवती है। छात्रा को मासिक धर्म न आने और उल्टी आने पर मां को संदेह हुआ तो छात्रा से कड़ाई के साथ पूंछ तांछ की तो छात्रा ने फफक फफक कर रोने लगी और पड़ोसी द्वारा हाथ पैर बांध के दुष्कर्म की रोकर पूरी दास्तान बताई। पीड़िता की मां चौका बर्तन करके व पति मिठाई की दुकान पर मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करती है। पीड़ित बालिका ने बताया कि पड़ोसी रेल कर्मी उसका हाथ पैर बांध कर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया था मां से न बताने की बात कही थी कि तुम्हारी मां बीपी की मरीज है बताओगी तो वह मर जाएगी।जब मां ने दुष्कर्मी से शिकायत की तो वह धमकी देने लगा, जिसकी शिकायत वह प्रातः 20 मई को सेमरा पुलिस चौकी गयी और पूरी दास्तान बताई तो पुलिस सक्रिय हुईऔर  आरोपी को पकड़ ले आयी ,जहां दोपहर तक उसे बैठाए रखा गया।इसके बाद कोतवाली ले जाकर समझौते के लिये पुलिस दबाव डालने लगी। शाम को पीड़िता और उसके मां को बिना रिपोर्ट दर्ज किए वापस कर दिया। वही दूसरी तरफ पैसे का लालच देकर समझौते की बात करती रही।पीड़िता द्वारा दूसरे दिन किसी उच्च पुलिस अधिकारी के पास अपनी फरियाद पहुचाई तो रिपोर्ट की बात दूर अपर पुलिस अधीक्षक तक दौड़ते पहुच गए।आनन फानन में रिपोर्ट ही नही बल्कि पीड़िता को कोतवाली बुलाकर मेडिकल भी करा दिया गया। 

Videos similaires