कोरोना योद्धाओं को मिलेगा इम्यूनिटी बूस्टर

2020-05-22 106

कोरोना के खिलाफ कई मोर्चों पर जंग लड़ी जा रही है। एलोपैथी में जहां इसकी वैक्सीन और अन्य दवाओं पर काम हो रहा है, वहीं आयुर्वेद में इससे लडऩे के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए एक खास इम्यूनिटी बूस्टर तैयार किया गया है।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ रघु शर्मा ने गुरुवार को प्रात: आयुर्वेदिक मेन्यूफेक्चरिंग एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से तैयार किए गए इम्युनिटी बूस्टर की 35 हजार बोतल वितरण के लिए जारी की।
रोग प्रतिरोधक क्षमता में होगा इजाफा
डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम की दृष्टि से इम्युनिटी बूस्टर का महत्वपूर्ण उपयोग है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद सहित भारतीय चिकित्सा पद्धतियों में व्यक्ति की रोग-प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने की अपार क्षमता है। इस इम्युनिटी बूस्टर में गिलोय, हल्दी, अश्वगंधा, पीपल, दालचीनी, नीम, सौठ, कालीमिर्च एवं तुलसी जैसी औषधियां शामिल हंै।

Videos similaires