Food and drink have an important role in Eid. Different types of dishes are made on this day. All the people of the family sit together and enjoy them. On this day many types of sweet sevaiyan, kebabs, biryani, mutton nihari and kheer are prepared. Let's know what is made special in Eid on which country.
ईद में खान-पान की अहम भूमिका होती है. इस दिन तरह-तरह के पकवान बनाएं जाते हैं. परिवार के सभी लोग एकसाथ मिल-बैठकर इनका लुत्फ उठाते हैं. इस दिन कई तरह की मीठी सेवइयां, कबाब, बिरयानी, मटन निहारी और खीर तैयार की जाती है. आइए जानते हैं ईद पर किस देश में क्या खास बनाया जाता है.
#Eid2020