PAK में बड़ा विमान हादसा, रिहायशी इलाके में गिरकर Plane Crash । 98 लोग थे सवार।_j7wb9CteJHw_360p

2020-05-22 84

पाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, विमान कराची एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में गिरा। विमान गिरने से कई मकानों में आग लग गई। ये हादसा कराची में लैंडिंग से ठीक पहले हुआ है। बताया जा रहा है विमान में 98 यात्री सवार थे।

#Pakistan #Karachi #PlaneCrash

Videos similaires