शामली: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल शामली के निर्देशन में लॉकडाउन के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-2 क्षेत्र के धर्मगुरूओं को धार्मिक स्थलों पर एकत्रित न होने के लिए किया जागरूक एवं ड्रोन कैमरे से निगरानी कर जुमे की नमाज सकुशल कराई गई। पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद शामली के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-2 थाना क्षेत्र के धर्मगुरूओं के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए गोष्ठी कर जुमे की नमाज के अवसर पर धार्मिक स्थलों पर एकत्रित न होने तथा घरों पर ही रहकर नमाज अदा करने के लिए जागरूक किया गया। गोष्ठी में आये धर्मगुरूओं द्वारा इस बात के लिए पूरी तरह आश्वस्त किया कि उसके व क्षेत्रिय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पूरी तरह पालन किया जायेगा तथा सभी के द्वारा जुमे की नमाज अपने-2 घरों में रहकर अदा की जायेगी। जुमे के नमाज के मद्देनजर जनपद शामली के सभी थाना क्षेत्रों में पड़ने वाली मस्जिद एवं ईदगाह पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गयी है। जिनके द्वारा इस बात की विशेष निगरानी रखी गयी है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते कोई भी व्यक्ति धार्मिक स्थलों पर एकत्रित न होने पाये, इसके लिए थाना प्रभारियों द्वारा क्षेत्र में पड़ने वाली मस्जिद एवं ईदगाहों के आस-पास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी कर विशेष सतर्कता दिखाई गयी तथा क्षेत्रिय लोगों को जागरूक कर घरों पर ही जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न कराई गई।