रायबरेली: ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, एक की दर्दनाक मौत दो घायल

2020-05-22 38

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आज बांदा-बहराइच नेशनल हाईवे पर ईटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसार घटना जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के अधौरा घाट की है। गुरबख्शगंज क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली यूपी 33 बीटी 1252 पर ईंट लादकर ट्राली चालक लखनऊ के लिए निकला था। अभी ईटों से भरा ट्रैक्टर ग्रामसभा गौरा के पास पहुंचा ही था कि एकाएक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। जिसमें देशराज वर्मा पुत्र सुंदर लाल वर्मा निवासी रमपुरवा थाना खीरों 28 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। वही पिंटू वर्मा 35 वर्ष निवासी चन्हेटा थाना गुरबक्शगंज एवं चालक ट्रैक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों का इलाज रायबरेली जिला अस्पताल में चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Videos similaires