ममता बनर्जी के अनुरोध पर, बंगाल पहुंचे पीएम मोदी

2020-05-22 14

चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई। यहां एक लाख करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं यहां 72 लोगों की मौत हो चुकी है। इस नुकसान का जायजा लेने पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे​ विशेष विमान से पश्चिम बंगाल पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद उनका स्वागत किया। इसके बाद सीधे दोनों नुकसान का जायजा लेने निकल गए। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से यहां आने का आग्रह किया था। 20 मई को दीघा तट से टकराए अम्फान तूफान ने दो दिनों तक यहां तबाही मचाई। इसके चलते कोलकाता का दमदम एयरपोर्ट तक पानी में डूब गया, वहीं एयरक्राफ्ट और एयरपोर्ट पर बड़ा नुकसान हुआ। कोलकाता के साथ बंगाल के तटीय इलाकों में इमारतें ध्वस्त हो गई। हजारों की संख्या में वाहनों को नुकसान पहुंचा है। वहीं बिजली और संचार की व्यवस्थाओं का नुकसान भी करोड़ों में आंका जा रहा है। तूफान के गुजरने के बाद अब राहत टीमें इस नुकसान की भरपाई करने में जुटी हैं। यहां बिजली व अन्य सेवाओं को बहाल करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। तटीय इलाकों में कई बस्तियां अभी भी पानी में डूबी हैं। इन बस्तियों के साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट का जायजा भी पीएम मोदी ने लिया। उनके साथ सीएम ममता बनर्जी भी रही। हालांकि ममता बनर्जी कोरोना के शुरुआती दौर से ही केंद्र सरकार पर हावी रही हैं। ममता बनर्जी का आरोप रहा है कि महामारी के दौरान भी केंद्र सरकार ने राज्यों को काई पैकेज नहीं दिया। वो स्पेशल पैकेज की लगातार मांग करती रही हैं। इसके बाद श्रमिक ट्रेनों पर भी केंद्र और ममता बनर्जी आमने—सामने रहे। केंद्र ने ममता पर ट्रेनें चलाने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया, जबकि ममता का कहना था कि मांग के बाद भी केंद्र बंगाल से मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन नहीं चलाना चाहता। अब यहां अम्फान तूफान के चलते करीब 3 लाख लोग बेघर बताए जा रहे हैं। उनके पुनर्वास के लिए ममता बनर्जी ने केंद्र से खास पैकेज की मांग की है। इससे पहले ममता बनर्जी ने आग्रह किया कि पीएम खुद आकर इस नुकसान का जायजा लें और उसके बाद राज्य को मदद दें। उनके इसी आग्रह पर शुक्रवार को पीएम मोदी बंगाल पहुंचे हैं। उन्होंन हवाई दौरे से कई इलाकों का जायजा लिया।

Videos similaires