IRANI MOVIETONE - अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया बोमन ईरानी का प्रोडक्शन हाउस - Patrika Bollywood
2020-05-22 15
बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी अब निर्माता और निर्देशक बनने की योजना है। 59 वर्षीय अभिनेता ने बृहस्पतिवार को अपना प्रोडक्शन बैनर ‘IRANI MOVIETONE' शुरू किया। अमिताभ बच्चन ने मौके पर पहुंच कर इस कंपनी के उद्घाटन कार्यक्रम का उद्घाटन किया।