डायना पेंटी का ये रूप देख चौंक जाएंगे
2020-05-22
0
बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी ने हाल ही में सबको अपना नया अवतार दिखाकर चौंका दिया। न्यूजीलैंड के मोरी कल्चर में बदली डायना को देख यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि वे ऐसी भी दिख सकती हैं। इस मौके पर डायना ने शो के होस्ट को उनकी स्टाइल में विश 'किया।