ट्रेन रवाना होते ही मजदूरों ने ऐसे जताई खुशी...

2020-05-22 599

जयपुर। राजस्थान से प्रवासी मजदूरों का जाना जारी है। जयपुर जंक्शन से शुक्रवार दोहपर एक बजे बिहार के हाजीपुर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना की गई। यहां पुलिस महकमे की देखरेख में श्रमिकों को ट्रेन में बैठाया गया। इससे पहले उन्हें रेलवे स्टेशन के बाहर खाद्य सामग्री भी बांटी गई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मजदूरों को ट्रेन में बैठाया गया। इस दौरान मजदूरों ने ग्लव्ज और मास्क भी पहन रखा था। अपने घर की ओर ट्रेन रवाना होने पर मजदूरों ने ​अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही रेलवे स्टेशन पर मौजूद पुलिसकर्मियों को हाथ हिलाकर धन्यवाद दिया।

Videos similaires